निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य को शीघ्र पूरा कराने का कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन अपूर्ण परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी निर्माणाधीन परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उसे जल्द से जल्द हस्तांतरित किया जाए तथा जो परियोजनाएं पूर्ण नहीं हुई है उसे पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यदाई संस्था आवास विकास को उनके 85 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके परियोजनाओं को अति शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता जल निगम शहरी को नगर निकाय अकबरपुर, जहांगीरगंज, टांडा में संचालित वाटर सप्लाई परियोजना को तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपूर्ण परियोजनाओं का बिंदुवार समीक्षा किया गया। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभागो एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।