Ayodhya

नार्थ इण्डिया ऐप संचालक समेत 7 जुआरी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने नॉर्थ इंडिया एप द्वारा जुआ सचालक सहित अन्य जुआरियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मय कास्टेबल मो. उवैश व हमराही हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह रेसर दिन ड्यूटी में थाना स्थानीय से रवाना होकर सम्मन तामिल व देखभाल क्षेत्र में मामूर था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मूसा नाला आरा मशीन के पास कल खेलते समय पीआरबी पुलिस कर्मी के आ जाने पर जुआड़ी भाग गये थे.

उसी स्थान पर पुनः हार जीत की बाजी लगाकर नार्थ इण्डिया लटरी ऐप के जरिए जुआ खेल रहे है। सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस हेसर देहात के कर्मचारी कांस्टेबल प्रमोद यादव व हमराही कास्टेबल अरविन्द कुमार को जरिए मोबाइल मूसा नाला आरा मशीन के पास और मुखबिर खास को साथ लेकर रोड पर वाहन खडा कर अपने निर्देशन में अपने हमराहियां के साथ मूसा नाला आरा मशीन की आड़ लेकर करीब पहुंचे तो मुखबिर ने इशारा करके हट गया।

मैंने रुककर दक्षिण तरफ मकान के पीछे सुना व देखा कि एक व्यक्ति नार्थ इण्डिया लोटरी ऐप नं. 7 पर 50 रूपया की बाजी लगी है। जोर से आवास आई मैं जीत गया जब यकीन हुआ कि जुआ खेल रहे है। हिकमत अमली की प्रयोग करते हुए इशारा से मय फोर्स एक बारगी दबिश देकर मौके पर 6 अभियुक्त को पकड़ लिया। कुछ दर्शक मौके से भाग गये।

मौके पर एक अदद मोबाइल वीवो कंपनी का तथा मालफड 1640 रूपया बरामद हुआ। पकडे़ गये व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी,तो अपना नाम वीरु उर्फ अरविन्द सोनी पुत्र महेश कुमार सोनी निवासी कस्बा पश्चिम थाना अलीगंज उम्र करीब (32) जिसके कब्जे से जामा तलाशी से पहने पेट की बायी जेब से 180 रूपया बरामद हुआ।

सख्ती से पूछने पर बता रहा है कि साहब मैं आनलाइन सट्टा काफी समय से खिलवा रहा हूँ मैं पहले भी पकड़ा जा चुका हूँ मैं 3 लोगों के साथ मिलकर नार्थ इण्डिया लटरी पर पैसा लगवाता हूं और जो हार जीत का पैसा है वह शाम को दिया जाता है.

नवी अहमद पुत्र एनुलक निवासी काजिरापुर थाना अलीगंज राहुल कुमार पुत्र स्व. राम नरायन निवासी छोटी बाजार थाना अलीगंज यह मेर पार्टनर है, हम लोगों के खिलाफ पहले भी मुकदमें दर्ज है हम लोगो ने काफी पैसा कमाया है, और काफी सम्पत्ति बनाई है, दूसरे ने अपना नाम नवी अहमद पुत्र एनुलक निवासी काजिपुरा थाना अलीगंज उम्र करीब (19) जिसके कब्जे से जामा तलाशी में पहने पैंट की दाहिने जेब से 110 रूपया जिसमें नोट बरामद हुआ।

तीसरे ने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र स्व. रामचरन निवासी काजीपुर थाना अलीगंज उम्र करीब (18), जिसके कब्जे से 130 रुपये नोट बरामद हुआ। चौथे ने अपना नाम देवीदीन पुत्र स्व. हरिराम निवासी कस्बा पश्चिम थाना उम्र करीब (52) जिसके कब्जे से जामा तलाशी में पहने वायी जेब से 90 रूपया बरामद हुए।

पांचवे ने अपना नाम दानिश पुत्र मो. बरकत अली निवासी छोटी थाना अलीगंज उम्र (18), जिसके कब्जे से जामा तलाशी में पहने पैंट की बायें जेब से 120 रुपया बरामद हुए है। उसने अपना नाम पत्ता पुत्र मो. अयूब निवासी छोटी बाजार थाना अलीगंज बताया, पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker