Ayodhya

नाबालिग बेटी के साथ दुराचार करने वाले पिता के विरूद्ध अभी तक नहीं हो सकी कार्यवाही

  • नाबालिग बेटी के साथ दुराचार करने वाले पिता के विरूद्ध अभी तक नहीं हो सकी कार्यवाही
  • दो दिनों से पुलिस द्वारा दुराचार पीड़िता और उसकी मां पर दबाव बनाने की चर्चा

अम्बेडकरनगर। थाना अकबरपुर क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी पिता द्वारा 11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बंधक बनाकर दुराचार किये जाने के मामले में अभी तक कार्यवाही नहीं हो सकी है जिसमें आरोपी से पुलिस की साठ-गांठ होना बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों उक्त थानान्तर्गत मुस्लिम समुदाय के एक कलयुगी पिता द्वारा उस समय अपने ही नाबालिग बेटी से रिश्ते को शर्मसार करते हुए दुराचार किया जा रहा था.

जब उसकी मां घरेलू सामान लेने बाजार गयी थी। मां के आने पर अपने पति की हरकत को देखते ही उसके होश उड़ गये और नाबालिग बेटी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। मां द्वारा विरोध करने पर दुराचारी पति उसे कहीं मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। इसके बाद वह बेटी को लेकर एसपी के दरबार में जाकर सारी दास्तान बतायी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सीओ को जांच कराने का आदेश निर्गत किया। तीन दिन से अधिक का समय होने जा रहा है.

अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार शनिवार से दुराचार पीड़िता नाबालिग बेटी और उसकी मां को पुलिस ने थाने में बैठाया है और महिला पुलिस तरह-तरह से इस लिए प्रताड़ित कर रही है कि वह अपने बयान जो मीडिया को दिया है और शिकायती पत्र में कहा है बदल दे। इन सबके बावजूद दुराचार पीड़िता और उसकी मां किसी भी दशा में कलयुगी पिता द्वारा किये हरकत से मुकर नहीं रही है।

साफ-साफ दुराचार पीड़िता यह पुलिस को बता रही है कि यह घिनौना कृत्य उसका पिता बहुत दिनों से करता आ रहा है। पुलिस द्वारा दुराचार पीड़िता को प्रताड़ित करने के पीछे आरोपी पिता से मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास बताया जा रहा है। इसकी चर्चा थाना के इर्द-गिर्द चाय-पान की दुकानों पर जहां दलालों का अड्डा है ,हो रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!