Ayodhya

नाबालिग के साथ गैंगरेप में सभी आरोपी जेल रवाना

  • नाबालिग के साथ गैंगरेप में सभी आरोपी जेल रवाना

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। बीते दिनों टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में हुए एक गैंगरेप मामले में पुलिस ने दुराचार का मुकदमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमें में दुराचार की धारा को तरमीम कर सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 82/24 पर 376, 323, 506 व पास्को के तहत मिथुन पुत्र सुग्रीव निवासी सदर अली मीरानपुर थाना इब्राहिमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। उक्त मुकदमा में नाबालिग पीड़िता द्वारा दो अन्य अभियुक्तों को भी मुलजिम बनाया गया,जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने 376 को 376-डी में तरमीम करते हुए 42 वर्षीय आरोपी रवीन्द्र यादव पुत्र राजमन यादव निवासी ग्राम चिन्तौरा (ईदगाह) व 16 वर्षीय बाल अपचारी सुन्दर यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी चिन्तौरा (ईदगाह) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जिला कारागार भेज दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!