नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म में बाधा बनना परिजनों को पड़ा महंगा

-
नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म में बाधा बनना परिजनों को पड़ा महंगा
अम्बेडकरनगर। नाबालिक के साथ किए जा रहे दुष्कर्म के प्रयास को रोकना पीड़ित परिवार को मंहगा पड़ गया। विपक्षी परिवार द्वारा लाठी डंडा फरसा से किए गए वार से जहां दो का सिर फट गया वहीं दो महिला घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बेहोशी की हालत में नगपुर अस्पताल भेजा गया।
घटना मालीपुर थाना के खालिसपुर भटौली गांव का है। प्राप्त तहरीर के अनुसार पीड़ित की किशोरी पुत्री के साथ बगल के तीन पिता पुत्र पंकज अनुराग पुत्रगण श्याम बहादुर और श्याम बहादुर पुत्र राज किशोर दुष्कर्म का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान किशोरी के चिल्लाने पर पहुंची दूसरी पुत्री और पिता पर विपक्षी पंकज, अनुराग और श्याम बहादुर पाण्डेय ने लाठी डंडा और फरसा से मारपीट शुरू कर दिया। फरसा से की गई मारपीट से पिता पुत्री का सिर फट गया। खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। बीच बचाव करने गई पीड़ित की पत्नी और एक अन्य महिला की पिटाई कर दिया गया। सभी चारो घायलों को नगपुर अस्पताल ले जाया गया। थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय को फोन किया गया उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।