Ayodhya

नवीन कृषि मंडी आनंद नगर का सभापति/उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण.

  • नवीन कृषि मंडी आनंद नगर का सभापति/उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण.
  • कृषि मंडी में आवंटित दुकानों का बकाया किराया दुकानदार अविलंब जमा करें : उपजिलाधिकारी,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा,

महराजगंज: नवीन कृषि मंडी आनन्दनगर का शुक्रवार को सभापति/उपजिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार द्वारा दोपहर बाद औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव दीपक गुप्ता , सफाई ठेकेदार सिब्बन सिंह और अन्य मंडी कर्मी उपस्थित रहे। मंडी में नीलामी प्रक्रिया से आवंटित हुई दुकानों की जानकारी ली तथा मंडी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका , मंडी के आय व्यय समेत विभिन्न अभिलेखों का विंदुवार जांच पड़ताल कर जानकारी प्राप्त किया।

वहीं सभापति ने फरेंदा महराजगंज रोड़ पर स्थित कृषि मंडी की दुकानों के बकाये किरायें को दुकान स्वामियों से अविलंब जमा करने की हिदायत दी तथा मंडी परिसर में आवंटित दुकानों में हो रहें विद्युत उपयोग की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों द्वारा बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया हैं वह तत्काल कनेक्शन ले लें अन्यथा दूकान के निलंबन क़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । गंदगी देख बिफरे उप जिलाधिकारी ने साफ सफाई हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही।

इसके अतिरिक्त लक्ष्य के अनुसार वसूली तथा शमन शुल्क को अधिक से अधिक प्राप्त करने हेतु प्रवर्तन क़ी कार्यवाही में तेज़ी लाये जाने का निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा की नेपाल सीमा से अवैध रूप से कार्य करने वाले व्यापारियों के अभिलेखों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। मंडी सचिव ने बताया क़ी हाल ही में शारदा ट्रेडिंग कंपनी बभनी का मंडी लाइसेंस निरस्त किया गया हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 1 नवबर से धान खरीद शुरू होंगी इसके लिए राइस मिलों के स्टॉक को चेक किया जा रहा हैं। धान खरीद समय से व सुचारु रूप से शुरू हो सकें. इस के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई/तैयारी की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker