नवागत उप जिलाधिकारी जलालपुर ने संभाला पदभार

नवागत उप जिलाधिकारी जलालपुर ने संभाला पदभार
जलालपुर, अंबेडकर नगर।नवागत उप जिलाधिकरी सुनील कुमार ने जलालपुर तहसील पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। नवागत उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्व में भीटी और आलापुर तहसील में तहसीलदार के रुप में पदस्थ रहे हैं। तहसीलदार से पदोन्नति होने के उपरान्त जिला कलेक्ट्रेट के भुलेख अनुभाग में सम्बद्ध रहे।
जलालपुर मे उपजिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात तहसील सभागार में पत्रकारों व तहसील कर्मचारियों से परिचय लिया और अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा है कि प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही साथ सरकार द्वारा दी जा रही प्रत्येक योजनाओ को जन जन तक पहुचाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रत्येक पीड़ित के लिए हमारे अधिकारियों के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। तहसील में आने वाले प्रत्येक किसान, गरीबों व असहायो की समस्या का त्वरित निराकरण कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। यदि किसी कर्मचारी द्वारा किसी पीड़ित व फरियादी को परेशान किया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।