Ayodhya

नवजात शिशु के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प

  • नवजात शिशु के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प

आलापुर अंबेडकरनगर। गली में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार घटना राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नगर अटल नगर वार्ड में बुधवार की सुबह लोगों ने मस्जिद के बगल गली में पॉलिथीन में पडे़ नवजात शिशु का शव देखा। इसके बाद लोगों में सनसनी फैल गयी और धीरे-धीरे वहां भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी है और उसके द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यदि किसी के तरफ से कोई तहरीर मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!