धारदार हथियार से हमले में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

- धारदार हथियार से हमले में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत
जलालपुर, अंबेडकरनगर। पीड़ित की तहरीर पर एक व्यक्ति के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना कटका थाना क्षेत्र के भगवानपुर मंझरिया गांव में बीते शुक्रवार को घटित हुई। पीड़ित महेंद्र निषाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि गांव का ही कुंवर निषाद हाथ में लाठी डंडा लेकर परिजनों को अपमानित करते हुए मेरी बेटी और पत्नी को पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से मेरी पत्नी का जहां जबड़ा टूट गया.
वहीं मुंह से खून की धार बहने लगी। मारपीट से ही पत्नी का बोन कॉलर टूट गया। जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आते दबंग कुंवर हाथ में गड़ासा लेकर हत्या करने के उद्देश्य से दौड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले गई जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित महेंद्र निषाद की तहरीर पर इसी गांव के कुंवर निषाद के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।