Ayodhya

धनतरेस व दीपावली पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाये हुनर

  • धनतरेस व दीपावली पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाये हुनर

आलापुर,अंबेडकरनगर। धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित में बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया जिसमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 एवं अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का प्रभाव बच्चों में साफ दिखा और रंगोली प्रतियोगिता में इसकी तस्वीर देखने को मिली।

मालूम हो छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने मनोहारी रंगोली बनाकर लोगों का दिल जीत लिया और अपने हुनर को प्रदर्शित किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने राम मंदिर निर्माण, भगवान राम सीता बजरंग बली, पानी बचाओ, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, धरती बचाओ, पर्यावरण संरक्षण और आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के विजय के लिए बड़े ही मनोहरी ढंग से रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।

बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन विद्यालय के संरक्षक लालमणि गोंड, प्रबन्धक रमेशचंद्र गुप्ता,प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता बी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किया गया ।

रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कार वितरित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा किया गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया और दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker