Ayodhya

दो वाहनों की भिड़ंत में मची अफरा -तफरी, चालकों में पुलिस ने कराया समझौता

  • दो वाहनों की भिड़ंत में मची अफरा -तफरी, चालकों में पुलिस ने कराया समझौता

जलालपुर।अंबेडकरनगर।दो वाहनों में मालीपुर चौराहे पर हुई जोरदार टक्कर से अफरा तफरी मच गई।रविवार की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान सजा रहे थे कई यात्री सवारी के इंतजार में खड़े थे इसी बीच पिकअप की टक्कर से सवारी भरी स्कार्पियो पलट गई। स्कार्पियो में बैठी सवारिया चिल्लाने लगी। दुकानदारों और यात्रियों ने स्कार्पियो का दूसरा गेट खोलकर सवारियों को निकाला। यात्रियों को मामूली चोट लगी थी।घटना रविवार की सुबह मालीपुर चौराहे पर घटित हुई। जलालपुर के नगपुर निवासी चालक अवधेश मौर्य कस्बा से सवारी लेकर सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर जा रहा था।जब उसका वाहन चौराहे पर पहुंचा अकबरपुर की तरफ से तेज रफ्तार शाहगंज की तरफ जा रहा पिकअप चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से स्कार्पियो मंदिर के कोने पर पलट गई।उसमे बैठी सवारी चिल्लाने लगी। गनीमत रही खरोच के अलावा दोनो चालक और यात्री सुरक्षित रहे। दुकानदारों ने स्कार्पियो में फंसे यात्रियों को निकाल बाहर किया और स्कार्पियो को सीधा कर दिया गया।दोनो चालको ने सुलह समझौता कर लिया। थानाध्यक्ष शिवांगी ने बताया कि गाड़ी पलटने से किसी को गंभीर चोट नही लगी।दोनो चालको ने आपस में समझौता कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!