दो अधिवक्ताओं की मौत पर जलालपुर बार एसोसिएशन की शोक सभा आयोजित

-
दो अधिवक्ताओं की मौत पर जलालपुर बार एसोसिएशन की शोक सभा आयोजित
जलालपुर, अंबेडकरनगर। बार एसोसिएशन जलालपुर द्वारा गंभीर बीमारी से ग्रसित दो अधिवक्ताओं की मृत आत्मा के शांति के लिए शोक सभा आयोजित कर प्रार्थना की गई। बरौली आशानंदपुर निवासी अधिवक्ता रविन्द्र गोयल बुखार जुखाम से पीड़ित हो गए। परिजन उन्हे डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए किंतु उनको भर्ती नही किया गया। रास्ते में आते समय उनकी मौत हो गई।
इसी गांव के निवासी अधिवक्ता राम प्रसाद की तबियत अचानक खराब हो गई।परिजन उन्हे टांडा स्थित मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बार अध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संतराम वर्मा, शिवधारी यादव, संतप्रसाद पाण्डेय, अरविंद सिंह, गिरजेश श्रीवास्तव, अरविंद यादव, घनश्याम शर्मा, सत्य प्रकाश मिश्र, समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।