दोगुने दाम पर बेचे जा रहे स्टांप पेपर की शिकायत पर तहसीलदार ने की जांच

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। तहसील व रजिस्ट्री ऑफिस में मिलने वाला स्टांप पेपर दोगुने दाम पर बेचने की लगातार मिल रही शिकायत पर जलालपुर तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया जिससे स्टांप विक्रेताओं में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। स्टांप वेंडरों द्वारा काश्तकारों से दूने दाम पर स्टांप बेचने की शिकायत पर जलालपुर तहसीलदार संतोष कुमार ने अचानक तहसील परिसर में पहुँच कर स्टांप वेंडरों की जांच की। इस दौरान स्टांप वेंडर से बिक्री रजिस्टर स्टॉक रजिस्टर की जांच की तथा स्टांप रेट की बिक्री और स्टांप बैलेंस की जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने स्टांप वेंडरों का लाइसेंस भी चेक किया।
इस दौरान स्टांप वेंडरों ने ज्यादातर फोटो कॉपी दिखाया। तहसीलदार संतोष कुमार ने सभी स्टांप वेंडरों को उचित कीमत पर स्टांप, टिकट व अन्य पत्रावली बेचने की हिदायत दी और ऐसा करने की स्थिति में ठोस कार्यवाही करने की बात की। तहसीलदार संतोष कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्टांप पेपर की निर्धारित कीमत से ज्यादा पर इसे बेचने की शिकायत मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान स्टांप वेंडरों को उचित मूल्य पर विक्रय करने तथा स्टाम्प का लेखा जोखा रखने की हिदायत दी गई है।