Ayodhya

देह व्यापार कारोबार की शिकायत पर होटल में छापेमारी, युवक और युवतियां गिरफ्तार

बसखारी,अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र स्थित एक शाने अवध होटल के द्वितीय तल से तीन युवतियों तथा पांच युवाओं समेत कुल आठ लोगों को बसखारी पुलिस ने छापेमारी के दौरान अनैतिक देह कारोबार में सलिप्त होने की आशंका में गिरफ्तार किया। बसकरी पुलिस को मुखबिर द्वारा लगातार बसखारी कस्बे में अवैध व्यापार का धंधा होने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने विश्वास करते हुए क्षेत्राधिकार नगर देवेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व तथा थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए होटल के कमरे से युवक तथा युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार कस्बे में स्थित शान ए अवध होटल के मालिक व मैनेजर द्वारा क्षेत्र के आस पास के युवक व युवतियों को अपने होटल में कमरा देकर अनैतिक व्यापार कराया जाता है। क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में शान ए अवध होटल में अचानक छापेमारी की गयी तो रिसेप्सन पर मनीष कुमार वर्मा मिले जो अपने आपको होटल का मैनेजर बताये बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ पटेल होटल का मालिक बताया। जिन्हे साथ लेकर होटल के कमरों की सघनता से तलाशी की गयी तो होटल के अलग-अलग कमरों से कुल 3 जोड़े लड़के व लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो 6 पीस कण्डोम, 6 अदद शक्ति वर्धक दवा का टैबलेट ,कुल 21970 रूपये, 6 मोबाईल फोन, 1 अदद टैब व 1 अदद रजिस्टर बरामद हुआ। इस संदर्भ में पूछे जाने पर सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!