देखें वीडियो, हरैया में नाले की व्यवस्था न होने से जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

-
मामले में लोग प्रशासन से करते आ रहे शिकायत,कोई सुनवाई करने वाला नहीं
अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड बसखारी ग्राम पंचायत हरैया में मेंन खड़ंजे पर जल भराव होने के कारण डेढ़ सौ घर के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की मंशा है कि हर ग्राम पंचायत शहर जैसा दिखे लेकिन यहां बारिश हो जाने से सड़क पर पानी ही पानी नजर आ रहा है जिसकी नजीर आपकों देखना है तो उक्त ग्राम पंचायत में विकास की पोल खुल जायेगी।
आपको बताते चले कि ग्रामीणों का कहना है कि जियालाल पुत्र राम लौटन, इंद्रसेन वर्मा पुत्र राजाराम, जयप्रकाश पुत्र रामलोचन, के द्वारा नाले को पाट दिया गया है और यह भी पूछा गया कि इसकी शिकायत आप लोग कहीं किए थे तो उनके द्वारा बताया गया मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज किया गया था। लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ सिर्फ शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।
सौ घर की आबादी पानी के रास्ते से आने-जाने को मजबूर है जबकि सरकार के द्वारा विकास के लिए 1 साल में 15 से 20 लाख ग्राम सभा के लिए दिया जाता है लेकिन यहां विकास कोसों दूर नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर जब हिन्द मोर्चा की टीम पहुंची तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश कन्नौजिया ने बताया कि मामले की जानकारी है कुछ लोगों द्वारा जिधर से पानी बह रहा था उस नाले को पाट दिया गया है इसीलिए वहां जल भराव की स्थिति बनी हुई है।
गौर तलब यह है कि जिन लोगों ने नाले को पाट दिया है वह नाला खोलने के लिए राजी नहीं है कभी कभी बात-बात पर अमादा हो जाते है जिससे घरों में पानी घुसने की नौबत आ गयी है। अगर ऐसे ही बारिश हुई तो घर में भी पानी जा सकता है। अगर जिम्मेंदार अधिकारी इस मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं तो सौ घर की आबादी पानी मे से आने-जाने को मजबूर होगें।