Ayodhya

देखें वीडियो….मालीपुर चौराहे पर भरा बरसात का पानी,राहगीरों को ढूढ़े नहीं मिल रही सड़क

  • देखें वीडियो,मालीपुर चौराहे पर भरा बरसात का पानी,राहगीरों को ढूढ़े नहीं मिल रही सड़क

जलालपुर, अंबेडकरनगर। विभागिया लापरवाही से हल्की सी वारिस में मालीपुर चौराहे से जलालपुर मुख्य मार्ग पर लगभग दो सौ मीटर सड़क पानी से लबालब जमा हो जा रहा है। स्थानीय निवासी पोर्टल पर विगत वर्षो से पानी निकासी के लिए दोनो तरफ नाली निर्माण की मांग करते चले आ रहे जिसे विभाग अनसुना कर रहा है। यही है नहीं पीडब्लूडी के जिम्मेदार पानी निकासी में अवरोध बनी मिट्टी हटाने को तैयार नहीं है।

लिहाजा हल्की सी बरसात में लगभग डेढ़ फीट पानी जमा हो जाता है। पानी जमा होने से रोड क्षतिग्रस्त हो रहा है, आमने सामने के दुकानदारों के धंधे पर असर पड़ रहा है और सड़क में बने गड्ढे के वजह से वाहन सवार गिरकर चोटहिल हो रहे है। यहां के निवासी डा उमेश यादव, मनीष, मोहनलाल,कल्लू यादव, कृष्ण कुमार यादव आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई मांग पर जल्द ही नाली निर्माण की रिपोर्ट लगाई जा रही है किंतु नाली निर्माण नही किया गया। पानी निकासी के लिए नाली निर्माण ही एक उपाय है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!