Ayodhya

देखें वीडियो, मां शोभावती कॉन्वेंट स्कूल दोस्तपुर के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर मचाया धमाल

(रिपोर्ट- नीरज मिश्र)

दोस्तपुर, सुल्तानपुर |  जहाँ हर तरफ पन्द्रह अगस्त को लोग सरकारी वा अर्ध सरकारी संस्थान पर लोग सिर्फ झन्डा रोहड कर खाना पूर्ति कर रहे थे वही दोस्तपुर के एक बिधायालय के छोटे छोटे बच्चों ने देश गीत वा डान्स कर धमाल मचा दिया. देश हमारा है वा प्यारा है सब देशो से न्यारा है वा देश मेरा रंगीला है ऐसे तमाम देश भक्ति गानो पर छोटे बच्चों ने दिल जीत लिया प्रबन्धक जीतेन्द्र मिश्रा ने अपने शिक्षक वा बच्चों के माता पिता की प्रसंशा की प्रबन्धक जीतेन्द्र मिश्रा ने अपने क्षेत्र वा वहाँ पर बच्चों के माता पिता की शराहना की और कहे कि यह सब देन स्वर्गीय पूर्व प्रधानाचार्य शीला मिश्रा की देन है जो उन्होंने अपने बिद्यालय के टीचरों को सिखाया था आज वह देखने को मिल रहा है.

आज हम सभी को उनकी कमी महसूस हो रही है इस मौके श्री मती शोभावती देवी आर्दश इन्टर कालेज बसहा दोस्तपुर सुल्तानपुर के प्रबन्धक डाक्टर जीतेन्द्र प्रसाद मिश्र प्रधानाचार्य प्रीती मिश्रा राम सुरेश पाल वाइस प्रिन्सिपल सुरेश मिश्र प्रवक्ता संस्कृति कार्यक्रम संचालक इन्द्रसेन चौहान प्रवक्ता अंग्रेजी पूजा तिवारी प्रवक्ता हिन्दी रिकी सिह सुमन सिंह संगीता सिंह रोहित मिश्र माँ शोभावती कान्वेंट स्कूल बसहा दोस्तपुर सुल्तानपुर के अशोक तिवारी मिथलेश सिंह कंचन शिवानी रानी पाल शुरेश पाल अवधेश सिंह हरिकेश दूवे बाबा माँ बोले पार्वती माँ शोभावती आर्दश पीजी कालेज तेन्दुआ काजी भीलम पुर सुल्तानपुर प्रशाशक राहुल कुमार मिश्र इन्द्र प्रताप सिंह मान्वेद्राचार्य आदि लोग उपस्थित थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे भान्जी निधी का काफी योगदान रहा है इस मौके पर समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव एरावती शर्मा भी मौजूद थी जो बच्चों का उत्साहवर्धन करते नज़र आई |

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker