देखें वीडियो, बहू के साथ अश्लील हरकत का विरोध पर ससुर, सास व पति ने जमकर पीटा, कपड़़े भी फाड़े

-
पीड़ि़ता ने ससुरालीजनों पर लगाये 50 हजार रूपये दहेज मांगने का आरोप,पुलिस को दी तहरीर
जलालपुर, अंबेडकरनगर। बहू ने ससुर पर गलत निगाह रखने तथा दहेज मांगने का आरोप लगा दिया पुलिस को तहरीर। दहेज की मांग पूरी नहीं करने तथा ससुर द्वारा किए जा रहे अश्लील हरकत का विरोध करने से नाराज पति ससुर तथा सास ने पिटाई कर कपड़ा फाड़ दिया। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस रात में समझा बुझाकर कर वापस लौट गई। शनिवार को मायके वालों के साथ पहुंची विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली के मीरापुर गांव निवासिनी विजय लक्ष्मी का विवाह स्थानीय थाना के रसूलपुर बाकरगंज गांव निवासी सत्यप्रकाश के साथ लगभग चार वर्ष पहले धूमधाम से हुई। विजय लक्ष्मी जब से ससुराल आई तब से ससुर बहु के प्रति बुरी नियत रखने लगा। ससुर बहू के साथ प्रतिदिन अश्लील हरकत करता रहता था। जब वह इसकी शिकायत सास और पति से करती दोनों ससुर का पक्ष लेकर दहेज कम लाने का ताना मार देती।
जब विजय लक्ष्मी गरीबी का हवाला देती उसके साथ मारपीट की जाती। इस दौरान मायके वालों ने कई बार पंचायत की किंतु एक दो दिन मामला शांत रहने के बाद पुनः उसी ढर्रे पर पहुंच जाता। ससुर शराब के नशे में अंधा होकर बहू के पास पहुंच जाता और गलत हरकत शुरू कर देता। बहू जब इसकी शिकायत करती तो उससे 50 हजार रुपए की दहेज की मांग की जाती।
बीते शुक्रवार रात को बहु अकेली कमरा में थी। इसी दौरान ससुर पहुंच गलत हरकत करने लगा। बहू किसी तरह इज्जत बचाकर सास और पति से शिकायत करने लगी जिससे नाराज तीनो लोगो ने पिटाई शुरू कर दिया। उसके कपड़े फाड़ घर से निकाल दिया गया। बहू दो वर्ष के बच्चे को लेकर बाहर बैठ मायके वालों को फोन कर सूचना दी। रात में पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों को समझाया किंतु मामला नहीं बन पाया। शनिवार को पीड़िता भाई,पिता और माता के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।