देखें वीडियो….पिटाई की शिकार महिला को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रही हैं मालीपुर थानेदार

जलालपुर।अंबेडकरनगर। महिला सुरक्षा संरक्षा तथा न्याय दिलाने का जज्बा मालीपुर पुलिस खो रही है।थाना की महिला थानाध्यक्ष महिलाओ को सम्मान दिलाने में पूरी तरह विफल है। मारपीट से चोटहिल महिला, महिला थानाध्यक्ष को एक व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर दिया किंतु वाह रे थाना प्रभारी घटना पर कार्यवाही की बात छोड़िए जांच करने की जरूरत ही नहीं समझी।मारपीट की घटना मालीपुर रेलवे स्टेशन निवासी राजेश गुप्ता की पत्नी के साथ घटित हुई।
सोमवार को राजेश की पत्नी घर की सफाई कर रही थी।इसी बीच पड़ोसी ने पानी फेंक दिया।जब महिला ने इसका विरोध किया तो पड़ोसी युवक ने बाल पकड़ घसीट कर लात घुसो से पिटाई कर दिया।अन्य पड़ोसियों के बीच बचाव के बाद युवक जान से मारने की धमकी देकर चला गया।पीड़िता ने इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी।पुलिस सूचना पर पहुंचती इसके पहले दबंग भाग गया। पुलिस ने महिला थानाध्यक्ष को फोन पर पूरी बात बताई।
पीड़ित महिला अपने पति के साथ थाना पहुंची।महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी को पूरी बात बताई।दबंग के विरुद्ध तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित महिला पुलिस की राह देखती रही।मारपीट करने वाला दबंग महिला को घूर कर उपहास उड़ाता रहा किंतु दो दिन में भी पुलिस नही पहुंची। ऐसा नहीं है प्रतिदिन थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी रेलवे स्टेशन भ्रमण करने जाती है।इसी रास्ते पर पीड़िता और विपक्षी का घर भी है किंतु उन्हें महिलाओ की पीड़ा से कोई मतलब ही नहीं। ऐसा नहीं है तहरीर की कापी डिप्टी एसपी देवेन्द्र कुमार के व्हाट्सएप पर पोस्ट की गई है उन्हे भी घटना की जानकारी है किंतु वे भी आंख बंद कर लिए है।