Ayodhya

देखें वीडियो, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ में बाधा, पुलिस ने छुड़ाया

  • देखें वीडियो…नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ में बाधा, पुलिस ने छुड़ाया

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। अधिकारी का ड्राइवर बनकर ठगी करने के आरोपी को भीड़ द्वारा तालिबानी ढंग से सजा देने का मामला प्रकाश में आया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रकरण अकबरपुर सीओ सर्किल अंतर्गत सम्मनपुर का है जहां नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले को भीड़ द्वारा पकड़ कर पेड़ मे बांध दिया गया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने हरकत मे आते हुए मौके पर पहुँच कर युवक को छुडाया।हिंद मोर्चा वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कटात निवासी संजय नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपए तो ले लिए परंतु काम नही कराया। आरोपित ने कुछ माह पहले वल्लीपुर की सुनीता, गीता, व उर्मिला से नगर पालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर 60-60 हजार रुपए लिया था। लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। जब पीड़िताओं ने आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे तो वह आनाकानी करता रहा। गुरुवार को पीड़ितों का धैर्य जवाब दे गया।

बरियावन में आरोपित को रोककर पीड़ित अपना पैसा मांगने लगे तो आरोपित युवक भागने लगा। मौके पर जुटी भीड़ ने युवक को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया। इस बीच उक्त घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ ले गई।सम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों मे सुलह समझौता हो गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!