Ayodhya

देखें वीडियो! ऐतिहासिक रूप से मनाया गया”मेरी मिट्टी मेरा देश”कार्यक्रम,चेयरमैन से मिले छात्र तो खिलखिला उठे चेहरे

  • 👉पीएस बसखारी के प्रांगण में आयोजित हुआ “मेरी मिट्टी,मेरा देश’ कार्यक्रम
  • 👉नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • 👉कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किछौछा नगर चेयरमैन ओमकार गुप्ता रहे
  • 👉भारत मां के वीर शहीदों की याद में विशेष शिलापट्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन

अंबेडकरनगर। भारत मां के वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का आवाहन किया है । पूरे देश में विशेष रूप से “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान सरकार द्वारा चलाया गया। देश के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर शहीदों को स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि एवं उन्हें याद करने के लिए इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

इसमें भारत के आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के लिए उत्सव मनाया जा रहा है,पिछले साल प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया था कि वह अपने घर की छत पर तिरंगा लहराए और उन्होंने “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया था जो पूर्ण रूप से सफल रहा और इस वर्ष “मेरी माटी मेरा देश”अभियान को शुरू किया है।

इसी कड़ी में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय बसखारी के प्रांगण में अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी की अध्यक्षता में “मेरी माटी,मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछावासियों के चहेते एवं तेज तर्रार नगर अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कार्यक्रम में पहुंचकर चार चांद लगा दिया। नगर अध्यक्ष ने ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत माता के वीर शहीदों की याद में स्थापित विशेष शिलापट्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भव्य तरीके से साज-सज्जा किया गया। और भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। बताते चलें कि गांव-गांव,नगर नगर से मिट्टी कलश में भरकर दिल्ली ले जाने के कार्यक्रम में अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारी नगरवासियों एवं छात्रों ने अपने हाथों से बड़े ही श्रद्धा पूर्वक कलश में मिट्टी भरकर अमृत कलश योजना की बेहतरीन शुरुआत की।

भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने,भारत की एकता और अखंडता को मजबूत सुदृढ़ एवं देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान करने और एक जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने के पंचप्रण की कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में शपथ ग्रहण किया।

कार्यक्रम के दौरान एक विशेष दृश्य भी चर्चा का विषय बना रहा जब नगर पंचायत अध्यक्ष को अपने बीच पाकर छात्रों में खुशियों का एक नया संचार देखने को मिला और बड़े ही मधुर भाव से नगर अध्यक्ष ने छात्रों से वार्तालाप कर बचपन को याद किया। नगर अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान की बेहतरीन शुरुआत हो चुकी है जो आज पूरे देश में भरपूर जोश खरोश और देशभक्ति के साथ अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्रीजी का यह कार्यक्रम स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि देश के मुखिया के हृदय में देश की मिट्टी का महत्व क्या है और देश के वीर जवानों के बलिदान सम्मान और असीम प्रेम को दर्शाता है और यह देशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि आज पूरा देश कार्यक्रम को पूरी इमानदारी और देशभक्ति के साथ आगामी 15 अगस्त के शुभ अवसर पर भारत मां के वीर सपूतों के पराक्रम को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

कहा कि भारत की आजादी में लाखों लोगों का असीम योगदान शामिल है किंतु हम उनमें से कुछ भी चुनिंदा लोगों के नाम और चेहरे को जानते हैं जिससे प्रेरित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान को शुरू किया। बताया कि देश के कोने कोने से (ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों) में शिलालेख भी लगाए जा रहे हैं और इसमें अमृत कलश यात्रा का भी आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है, जिसमें लोग देश के विभिन्न हिस्सों से कलश में मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचेंगे और वहां पर सभी मिलकर वृक्षारोपण करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण भी किया गया जिससे मंत्र मुक्त होकर नगर अध्यक्ष ने छात्रों का उत्साहवर्धन करने एवं उनके हौसलों को बढ़ाने के लिए छात्रों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य फूलचंद, सभासदगण रामजी कनौजिया, सुभाष निषाद, अमन कसौधन, हरिशंकर गुप्ता, दस्तगीर अहमद, प्रदीप मास्टर, रामअधार यादव, लालमन रावत, सूर्यलाल उपाध्याय ,लालजी रावत, सुभाष साहनी, चंद्रेश निषाद,दीपक गौड़, चंद्रभान निषाद व बड़े बाबू अभिषेक यादव के अलावा विद्यालय स्टाफ, क्षेत्रवासी एवं छात्रगण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker