Ayodhya

देखिए वीडियो, नवनिर्मित एएनएम सेंटर का डीएम ने किया लोकार्पण

  • देखिए वीडियो,नवनिर्मित एएनएम सेंटर का डीएम ने किया लोकार्पण

अंबेडकर नगर | एनटीपीसी टांडा द्वारा जोतजैना गांव में स्थित मखदूमनगर में नैगमिक सामाजिक दायित्व व विकास योजना के तहत नवनिर्मित ऑक्सिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) केंद्र का लोकार्पण मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीसी पलेई मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी ने केंद्र को सार्वजनिक उपयोग के लिए सौंप दिया। यह केंद्र ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार और मातृ एवं शिशु देखभाल के लिए सहयोग परक रहेगा। इस आयोजन पर जिलाधिकारी ने गाँव की महिलाओं से बात की और उन्हें आवश्यकता पड़ने पर नवनिर्मित एएनएम केंद्र का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किया . इसके उपरांत एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहित गांव के किसानों से जिलाधिकारी ने वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। किसानों से मुवाबजा एवं परिवार के एक सदस्य की नौकरी के लिए मांग की गई।जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, उप जिलाधिकारी सचिन यादव, क्षेत्राधिकारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker