देखिए वीडियो, ड्रग इंस्पेक्टर ने यूनिवर्सल फार्मेसी को सीज कर प्रतिबंधित दवाओं को जांच के लिए भिजवाया प्रयोगशाला

-
समाज विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ निरंतर की जा रही कार्यवाही-सीओ
जलालपुर, अंबेडकर नगर। विगत दिवस किशोरों द्वारा इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स लेने की वीडिओ वायरल होने के प्रकरण में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मेडिकल शॉप को दुकान सीज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस की जानकारी में मामला आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित किशोरों से जानकारी निकलवाने में सफलता पाई जिसमें पता चला कि बिना किसी डॉक्टरी पर्चे के यूनिवर्सल फार्मेसी मेडिकल स्टोर द्वारा एंटी एलर्जी इंजेक्शन की बिक्री की जा रही थी।
किशोरी द्वारा इसका उपयोग इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स के रूप में किया जा रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा इस मामले की जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर को दी गई। सूचना पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जांच करने पर पता चला की दवाइयां नारकोटिक कैटेगरी में नहीं आती है तत्पश्चात उस व्यक्ति से लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसके पास कोई लाइसेंस मौजूद नहीं था.
जिसके कारण यूनिवर्सल फार्मेसी के नाम से संचालित हो रही दुकान से एलोपैथिक औषधियों में से तीन संदिग्ध औषधियों का नमूना संग्रहित करते प्रयोगशाला भेज दिया गया तथा शेष एलोपैथिक औषधियों को सील कर दिया गया जिसकी कीमत लगभग 1लाख 28 हजार है । वही इस मामले में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि पुलिस इस तरह हकीकत समाज विरोधी गतिविधियों के बिलकुल खिलाफ है और ऐसे तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
किशोरों में सामान्य दवाइयों का नशे के रूप में उपयोग करने की प्रवृत्ति बेहद खतरनाक है। माता पिता और परिवारी जनों को इस तरह के मामलों से सचेत रहते हुए बच्चों और किशोरों को सही दिशा प्रदान करनी चाहिए। पुलिस भी तमाम सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नशा मुक्ति और जन जागरूकता के कदम उठाती रहती है