देखिए वीडियो,दो महिलाओं की खुलेआम दंबगई, चकरोड़ खड़ंजे पर कूड़ा डालकर जबरिया कब्जा करने में जुटी, मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सहिनवा का

-
देखिए वीडियो,दो महिलाओं की खुलेआम दंबगई, चकरोड़ खड़ंजे पर कूड़ा डालकर जबरिया कब्जा करने में जुटी , मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सहिनवा का
दोस्तपुर-सुल्तानपुर । क्षेत्र के सहिनवा गांव के नौकापूरा से दुबे का पुरा जाने वाली सड़क से निकले मार्ग पर सहिनवा गांव के जोखू प्रजापति पुत्र झगरू प्रजापति की पत्नी कलावती, और बहू शर्मिला दोनों महिलाओं द्वारा कूड़ा कर्कट डालने का सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है। कोई समझाने का प्रयास करता है तो लड़ाई करने पर आमादा हो जाती है। मार्ग पर जबरन दोनों महिलाएं दंबगई से कूड़ा कर्कट डालने को खुलीं चुनौती दिये जा रही है।
एैसे ही जबरन बिना कनेक्शन के 2 किलोवाट बिधुत मोटर चलाती है। बिजली विभाग के लिए खुली चुनौती वर्षों देती आ रही हैं। इस खंडजे के ऊपर और दुष्ट प्रभाव के आदमी द्वारा पराली घांस फूंस गन्ना की पाती डाल दिया करते है। और तो और जब से चकरोड़ खंडजा बना था उसके पहले से पूर्व प्रधान नगेन्द्र प्रताप बर्मा कार्य काल में उद्घाटन समारोह की जो पत्थर ईंट की दीवार में लगी थी।
वह समेत सभी ईंट लगभग 300 -400 सौ के आसपास थे सभी तोड़ कर उठा ले गए अपने घर फिर से अब खंडजा की ईंट भी उखाड़ने का काम शुरू कर दिया है। यदि इन सभी पहलुओं पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो खंडजा की ईंट आने वाले समय में धान बेरन जरई उखाड़ने के लिए बैठकर पानी में सुविधा ले लिया जायेगा।