Ayodhya

दुकानदार को सामान का पैसा मांगना पड़ा महंगा, युवक ने कर दी धुनाई

  • दुकानदार को सामान का पैसा मांगना पड़ा महंगा, युवक ने कर दी धुनाई

टाडा ,अम्बेडकरनगर | दुकान पर सामान खरीदने गये युवक ने पैसा मागने पर दुकानदार की जमकर पिटाई पीडित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत पंजीकृत हो गया है । पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की राजकुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम महमूदपुर पोस्ट- सेमरा नसीरपुर थाना- हँसवर नगर का निवासी है।

हमारे घर सोनू तिवारी पुत्र संदीप तिवारी बीते दिनों को हमारे घर किराना के दुकान पर रात 8.00 बजे पुकार रवाने आया और मैने उसको पुकार दिया ।और जब मैने पैसा मांगा तो वो बहस करने लगा और वो अपने घर गया और गाड़ी का साकर का राड लेकर आया और मुझे मारने लगा ।जिससे मेरे सर पर इतना मारा कि मेरा सिर फाट गया ।और सोनू तिवारी हमे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है ।

मेरे सिर पर ऐसा मारा कि मेरे सिर पर दस बाराह टाका लगा है और मेरा इलाज बसखारी सीएचसी पर चल रहा था | बसखारी अस्पताल से मुझे अकबरपुर सीएचसी पर रेफर कर दिये प्रार्थी राजकुमार की हालत बहुत गम्भीर है । सोनू तिवारी मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी वार वार दे रहा है।और सोनू तिवारी पुत्र संदीप तिवारी बहुत ही सनकी किस्म का व्यक्ति है।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!