दीक्षान्त समारोह में वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवप्रवेशियों का स्वागत किया
जलालपुर,अंबेडकरनगर। बाबा बरूआदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परुझ्या आश्रम, में वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नवप्रवेशियों हेतु स्वागत समारोह ‘‘दीक्षारम्भ‘‘ का धूमधाम से आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर प्रवेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित विद्यारम्भ का प्रारम्भ वाग्देवी सरस्वती एवं अध्यात्म पुरुष बाबा बरुआ दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया। सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा नृत्य के माध्यम से माँ सरस्वती की भावभीनी स्तुति की गई फिर स्वैग से स्वैग से करेंगे सबका स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों व नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य, गायन, नाटक आदि के माध्यम से समारोह को और अधिक मनोरंजक और आकर्षक बनाया। कार्यक्रम के उपरांत डॉ. रमेश कुमार द्वारा नई शिक्षा नीति के बारे में जागरूक करते हुए महाविद्यालय में चल रहे निःशुल्क कोचिंग “गुरुकुल” के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. परेश ने सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में विद्यालय की शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नवप्रवेशी एवं वरिष्ठ विद्यार्थी शामिल रहे।