दिव्यांगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

दिव्यांगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
जलालपुर, अंबेडकर नगर। दिव्यांगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस निशक्तजन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वाभिमान यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापित प्रार्थना पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा गया। इस जन स्वाभिमान यात्रा में शामिल होकर सैकड़ों दिव्यांग जलालपुर तहसील पहुंचे व सभा के माध्यम से दिव्यांगजन अधिनियम 2016 एक्ट पूर्ण रुप से लागू होने और हर थाने व सरकारी कार्यालय पर इसके प्रचार-प्रसार के साथ ही पेंशन बढ़ोतरी की मांग की गयी ।
इसके अलावा दिव्यांग जनों को रोजगार तथा ब्याज मुक्त ऋण हेतु विधान की बात की गयी। जिला उपाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा कि दिव्यांग जनों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ दिया जाए व सभी सरकारी कार्यालयों में रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए । भियांव ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग जनों का अंत्योदय राशन कार्ड बनाना चाहिए और यूनिट की बढ़ोतरी होनी चाहिए। इस मौके पर बबलू, लव कुश, विवेक मिश्रा, चंद्रेश, सीमा, खुशबू मौर्य ,सरिता समेत तमाम दिव्यांगजन मौजूद रहे।