दहेज लोभियों के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा, मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर खुर्द का

जलालपुर अंबेडकर नगर। दहेज लोभियों के विरुद्ध पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत सात के विरुद्ध मारपीट वह दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर खुर्द गांव निवासिनी ज्योति सिंह गौतम का विवाह जलालपुर कोतवाली के जैनापुर गांव निवासी अजय कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। जब सेवा शादी में विदा होकर मायके से ससुराल आई तभी से ससुराली जनों का व्यवहार ठीक नहीं था।
शादी में दी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के स्थान पर बुलेट व पांच लाख रुपए नगद लेने के बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे विदाई के अगले दिन ही मेरे पति ने मुझसे कहा कि एक बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपए और मांगाओ तभी मैं तुम्हारे साथ रहूंगा। मैंने अपने पिताजी की हैसियत बताई और दहेज लाने से इंकार कर दिया जिससे नाराज होकर मेरी सास प्रेमा देवी ससुर अच्छेलाल देवर अमित ननंद सुनीता और अनीता भी दहेज की मांग करने लगे।
इन लोगों ने कहा कि जब तक बुलेट मोटरसाइकिल व पांच लाख रुपए नहीं लाओगे घर में नहीं रहने देंगे। इसी दौरान वहां खड़े मेरे जेठ अविनाश लाल ने मुझे चांटा मारा जब मैंने इसका भी विरोध किया तो वहां मौजूद सभी लोगों ने मेरी लात घुसा से पिटाई शुरू कर दिया और कहा कि तुम को जान से मार कर घर में ही दफना देंगे।
प्रार्थिनी शादी बचाने के लिए खामोश रहे या और किसी से भी नहीं बताई। ससुराली जन मुझे आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। जब प्रार्थिनी गर्भवती हुई तो मेरा खाना भी बंद कर दिया गया। थक हार कर प्रार्थिनी मायके चली आई। 14 जनवरी 2020 को अस्पताल में मुझे देखने है ससुराली जनों ने कोई खर्चा भी नहीं दिया। पुत्र के जन्म के कुछ दिन बाद हुई पंचायत में ससुराली जन मुझे घर लेकर आए किंतु प्रताड़ना का सिलसिला रुका नहीं।
इस दौरान उक्त सभी लोग मुझे मारते पीटते वह प्रताड़ित करते रहते थे लिहाजा प्रार्थिनी पुनः मायके चली गई। विवाहिता की तहरीर पर अजय कुमार लाल, देवर अमित चैट अविनाश लाल सास प्रेमा देवी ननंद सुनीता और अनीता तथा ससुर अच्छेलाल के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ ही मारपीट के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।