Ayodhya

दलित महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट प्रकरण में आरोपी पर मुकदमा

  • दलित महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट प्रकरण में आरोपी पर मुकदमा

जलालपुर, अंबेडकर नगर। काम पर जा रही महिला के साथ छेड़खानी करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। प्रकरण जलालपुर सर्कल के मालीपुर थाना क्षेत्र का है। मालीपुर थाना अंतर्गत ग्राम आलमपुर अखई निवासिनी महिला ने बताया कि वह जलालपुर कस्बे के डॉक्टर आर आर शुक्ला कि यहां पिछले तीन सालों से झाड़ू पोछा करने का काम करती है। बीते गुरुवार को कम पर जाते समय अस्पताल के सामने पहुंचने पर पीड़िता के गांव का ही अखिलेश राजभर पुत्र राम जश उसे परेशान करने लगा। पीड़िता द्वारा विरोध जताने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने बताया कि वह युवक उसकी ससुराल का है। महिला पिछले 5 सालों से अपने पति से अलग होकर अपने मायके में रह रही थी तथा जीवन यापन हेतु घरों में झाड़ू पोछा लगाने का कार्य करती है। इसी युवक द्वारा पूर्व में भी मालीपुर बाजार में ऐसे ही हरकत की गई थी जिस पर महिला ने मालीपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। उस समय सुधरने की बात कह कर युवक द्वारा माफी मांगते हुए समझौता कर लिया गया था किंतु युवक द्वारा पुनः महिला को परेशान किया जाने लगा जिससे विवश होकर महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!