दलित बालिका से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जलालपुर अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी संजय राय, सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य के निर्देशन में कोतवाल संत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाबालिक दलित बालिका के साथ दुराचार करने के आरोपी की मंगुरा डीला चौराहे के समीप से पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह हमराही हेड कांस्टेबल संजीव कुमार गस्त के दौरान मंगूराडीला चौराहे पर मुकदमा अपराध संख्या 24/2023 धारा 363,366,376 आईपीसी,3(2)v एससी एसटी एक्ट,3/4 पास्को एक्ट के आरोपी मोहित मौर्य पुत्र रामशकल मौर्य निवासी ग्राम करमैनी को हिरासत में ले लिया।कोतवाली जलालपुर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।