Ayodhya

दलित के साथ मारपीट प्रकरण में एसपी के आदेश पर अभियोग पंजीकृत

  • दलित के साथ मारपीट प्रकरण में एसपी के आदेश पर अभियोग पंजीकृत

।जलालपुर।अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जैतपुर पुलिस ने पूरा बदलही गांव में दलित के साथ मारपीट के मामलें में तीन लोगों के विरुद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी को दिये गए शिकायती पत्र में पूराबदलही निवासी दलित युवक अवनीश ने कहा है कि बीते एक मार्च को अपने घर से बाजार जा रहा था कि इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर रास्ता रोक कर गांव के गोबिंद व मोनू गौड़ साथ रहे अमन मौर्य ने जाति सूचक गाली देते हुए उस की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उसे शरीर में गम्भीर चोट आयी।मामलें में जैतपुर पुलिस ने एसपी के आदेश पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!