Ayodhya

दर-दर भटक रही पिटाई की शिकार महिला, नहीं मिल रहा न्याय

  • दर-दर भटक रही पिटाई की शिकार महिला, नहीं मिल रहा न्याय

मालीपुर,अंबेडकरनगर। महिला सशक्तिकरण की दशा देखना हो तो मालीपुर थाना चले आइए। बीते 20 दिसंबर से मारपीट में चोटहिल पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना का चक्कर लगा रही है किंतु उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है। महिला की सुनवाई महिला थानाध्यक्ष द्वारा नहीं किए जाने से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम पर सवाल उठ रहे हैं। घटना थाना के सल्लाहपुर गांव की है। थाना पर परिजनों के साथ बैठी कुसुम ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को शाम 3 बजे बच्चों के बीच विवाद हो रहा था। विवाद में बच्चो को इधर-उधर भगाने से नाराज विपक्षी मिथुन और उसकी पत्नी सत्यवती बाल पकड़कर पटक दिया और लात घूसो से पिटाई कर दिया। बीच बचाव को आई माता की उंगली तोड़ दिया। घटना के ही दिन पुलिस को तहरीर दी गई किंतु पुलिस विपक्षी के प्रभाव में आ गई है। तीन दिन से लगातार पिता भाई और माता के साथ थाना आ रही हूं। शाम तक थाना में रोका जाता है और यह कह कर वापस भेज दिया जाता है कि विपक्षी नहीं मिल रहा है। पीड़िता शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएगी। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्यवाही का आदेश दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!