Ayodhya

दरवाजे से बाइक चोरी का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

  • दरवाजे से बाइक चोरी का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

टांडा,अम्बेडकरनगर। दरवाजे पर खड़ी मोटर को रात्रि में अज्ञात चोर लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने काफी खोजबीन की लेकिन गाड़ी का कहीं पता नहीं चल सका। पीड़ित थे कोतवाली में तहरीर दी है अखिलेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम आलमपुर धनौरा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई अनुज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के नाम टीवीएस अपाची जिसका रंग सफेद। प्रार्थी के भाई बाहर रहते है। मोटर साइकिल प्रार्थी द्वारा अपने सहन दरवाज के पास शाम 7 बजे खड़ी कर दिया था। और प्रार्थी का परिवार लगभग 10 बजे तक जगता रहा। जब प्रार्थी का परिवार सोने हेतु दरवाजा बंद कर लिया और मकान के अन्दर सो गया । प्रार्थी सुबह लगभग 5 बजे सोकर उठा तो देखा कि दरवाजे पर गाड़ी नहीं है। प्राथी इधर-उधर तलास किया लेकिन नहीं पता चला। जो बगल के सतीष चन्द्र मिश्र के सीसी कैमरे में दिखवाया गया तो समय लगभग 1 बजे मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजे से उठाकर लेकर चला गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!