दबंगो ने गांव के ही लोगों की जमकर पिटाई की जिससे लहुलुहान हुआ पीड़ित

टांडा(अम्बेडकरनगर). गांव के दबंगो ने गांव के ही लोगों की जमकर पिटाई की जिससे वे लहुलुहान हो गया पीड़ित अलीगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
नीलेश वर्मा पुत्र राम नारायण वर्मा निवासी ग्राम रसूलपुर मोलना टांडा ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि 08/09/2022 को समय 3 बजे ग्राम रसूलपुर मोना चक में पंचायत के विकास के कार्यों की जांच करने आये थे प्रार्थीगण भी जांच में शामिल होने आया था।
जव जांच कर्ता की टीम के जाते ही विपक्षीगण राजन सिंह पुत्र जितेन्द्र वहादुरसिंह, रवीन्द्र उर्फ मुन्ना पुत्र हौसिला प्रसाद, रामसुभग उर्फ भोला पुत्र सभाजीत, बच्चाराम पुत्र रामसुदीन मंजीत पुत्र रामलहन, रितेश 1 पुत्र केशवराम आदि निवासी ग्राम हिथूरी थाना अलीगंज , जहां पर प्रार्थीगण खड़े थे।
उनके पास आये और प्रार्थी के साथ विना किसी बात के गाली गलौज मारपीट करने लगे तव प्रार्थीगण नीलेश वर्मा पुत्र रामनारायण वर्मा, संदीप पुत्र विश्वनाथ वर्मा, राकेश पुत्र रामसुमेर वर्मा के साथ मारपीट एंव गाली गलौज करने लगे जिससे प्रार्थीगण को गम्भीर चोटें आयी हल्ला गुहार करने पर पड़ोस के लोग भी आ गये लोगो को आया हुआ देख विपक्षीगण प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है