तेज हवाओं के साथ बारिश में मकान पर गिरे पेड़ से बचा कबूलपुर का परिवार व जानवर
मालीपुर,अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव में टीन शेड मकान पर गिरे पेड़ से परिवार और जानवर बाल-बाल बच गये। घटना के बारे में पीड़ित द्वारा सम्बंधित पेड़ के मालिक को अवगत कराने पर वह अमादा फौजदारी हो गया जिसके सम्बंध में पीड़ित ने थाने को शिकायती पत्र देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है।
पीड़ित विजय शंकर मिश्र द्वारा पुलिस को दिये शिकायती पत्र में कहा गया है कि तीन दिन से हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है। निज आवास के पीछे पड़ोसी शिव प्रकाश पुत्र स्व. सालिकराम मिश्र जो दबंग प्रवृत्ति के हैं,का विशालकाय शिरसा का पेड़ था तेज हवाओं के साथ बारिश में शुक्रवार को प्रातः गिर पड़ा। इस पेड़ की चपेट में टीन शेड मकान छतिग्रस्त हो गया। इस दौरान परिवार और मकान में बधे जानवर चपेट में आ गये जिन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया। घटना में लोग बाल-बाल बच गये। इसके बारे में उक्त पडोसी को जब पेड़ को हटवाने के लिए कहा गया तो वह आग बबूला होकर आमादा फौजदारी हो गया, धमकी भी दी जाने लगी। मामले में 1076 और डायल 112 पर घटना की जानकारी दी,मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पीड़ित के अनुसार मामले में थानाध्यक्ष ने पहले तो यह कहा कि घटना 7 घण्टा पहले की है तत्काल बताना चाहिए था। जाइये थाना समाधान दिवस चल रहा है अभी इसके उपरान्त स्थल का निरीक्षण कर जैसा होगा मामले में कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।