तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने साइकिल सवार व कूड़ा फेंक रही महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने साइकिल सवार व कूड़ा फेंक रही महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत
टांडा,अम्बेडकरनगर | अलीगंज थाना अन्तर्गत तलवापार के निकट एक तेज गति से चल रही अर्टिका गाड़ी ने साइकिल सवार के ऊपर गाड़ी चढा दी वही कूड़ा फेक रही महिला को भी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी । पुलिस मौके पर पहुंच गयी । घायलो को अस्पताल पहुंचाया ।
प्राप्त विवरण के अनुसार टांडा नगर क्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर तलवापार के निकट भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 120 की स्पीड से अर्टिका नंबर यूपी 32 एलआर 6192 ने पहले साइकिल चालक यदुनन्दन पुत्र भगवती प्रसाद निवासी सुलेमपुर थाना अलीगंज को टक्कर मारी और फिर बिजली के खंभे से टकरा गई।
स्पीड अत्याधिक होने के कारण खम्बा टूट गया और कार पास में कूड़ा फेंक एहि महिला मेघना पत्नी मायाराम निवासी कश्मिरिया को अपनी चपेट में लेते हुए एक डीजे लदे वाहन से जा टकराई जिसमें महिला की तत्काल मौत हो गई। सूचना मिलते ही अलीगंज थाना के उपनिरीक्षक राम उग्र कुशवाहा, उपनिरीक्षक अशरफ अली, हेड कांस्टेबल धनंजय पटेल, हेड कांस्टेबल राम अवध पाल आदि मौके पर पहुँचे और घायल यदुनन्दन को आननफानन में टांडा सीएचसी भेजा जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज जाते समय यदुनन्दन की भी मृत्यु हो गई। मृतक यदुनन्दन वर्मा भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विनय वर्मा के बड़े भाई थे पुलिस ने चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आई थानाध्यक्ष बीरेन्द्र शर्मा ने कहाकि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।