Ayodhya

तिरंगा यात्रा में छात्रों ने किया प्रतिभाग, हरी झण्डी दिखाकर पूर्व विधायक ने किया रवाना

  • तिरंगा यात्रा में छात्रों ने किया प्रतिभाग, हरी झण्डी दिखाकर पूर्व विधायक ने किया रवाना
  • मैराथन में प्रथम सचिन ,द्वितीय पंकज, तृतीय अंकुश बने विजेता, मेडल से हुए सम्मानित

जलालपुर अंबेडकरनगर। ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम के तहत कोतवाल संत कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया। बड़ी संख्या में नगर तथा आस-पास के क्षेत्रों के बालक और बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। हाथ में तिरंगा लिए लोगों का हुजूम देशभक्ति के नारे लगाते हुए नगर की सड़कों से गुजरा तो लोगों ने उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में ग्राम गौरा कमाल में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को पूर्व विधायक सुभाष राय और एसडीएम सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस कर्मियों और क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से लगभग चार दर्जन लोगों ने इसमें प्रतिभाग किया जिसमें नागरिक वर्ग से सचिन यादव को प्रथम, पंकज को द्वितीय, अंकुश को तीसरा स्थान मिला। पुलिसकर्मी वर्ग से संतोष यादव, महिला पुलिसकर्मी रानी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कांस्टेबल अंकित यादव, और महिला कांस्टेबल प्रतिमा ने नजदीकी मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। एसडीएम सुनील कुमार, सीओ देवेंद्र कुमार,नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी, ईओ राजेश वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी, पूर्व विधायक सुभाष राय, वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश यादव, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने दौड़ में विजेता रहे प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभासद अनुज सोनकर, विकाश निषाद, नजरे आलम, आशाराम मौर्य, शीतल सोनी, सुरेश गुप्ता, रईस अहमद, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker