Ayodhya

ताजियादार कमेटी ही देखती है जलूस की व्यवस्थाये : सै० रईसुलहसन

  • ताजियादार कमेटी ही देखती है जलूस की व्यवस्थाये ,,सै०रईसुलहसन

टांडा(अम्बेडकरनगर) टाण्डा ताजियादार कमेटी प्रशासन की सहमति से पंजीकृत है, जिसके माध्यम से टाण्डा नगर के मोहर्रम के कार्यक्रम एवं ताजिया जुलूस आदि की व्यवस्थाओं को प्रशासन से मिलकर सकुशल सम्पन्न कराया जाता है। ये बाते टांडा ताजियादार कमेटी के सिक्रेटरी रईसुल हसन ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही उन्होने कहाकि टाण्डा ताजियादार कमेटी व वक्फ मो० रजा कनीज फिज्जा बीबी के मुतवल्ली से टाण्डा ताजियादार कमेटी का कोई सरोकार नहीं है.

चन्द जुलूसों के दौरान टाण्डा का सौहार्द खराब करने के उद्देश्य से जुलूस में व्यवधान उत्पन्न किया गया जिसे बड़ी ही समझदारी से सुलझा लिया गया आगामी जुलूसों व कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए टाण्डा ताजियादार कमेटी वचन बद्ध है। वर्ष 2008 से लेकर आगे भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी श्रद्धा के साथ करेगी जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

Gorakhpur: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला रेलकर्मी गिरफ्तार, गर्भवती होने की जानकारी देने पर की थी पिटाई

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!