Ayodhya

तहसील के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध भाजपा नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

  • तहसील के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध भाजपा नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

जलालपुर।अंबेडकरनगर। तहसील के कई अधिवक्ताओं ने हांथ पर काली पट्टी बांध कर भाजपा नेताओ पर कई गंभीर आरोप लगाकर हाल ही में घटित कई घटनाओं को लेकर प्रदर्शन कर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया। कांग्रेसी नेता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खाता के संचालन पर रोक लगाना गंदी मानसिकता दिखा रही है। भाजपा बिपक्षी पार्टियों से डर गई है। प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता गिरजेश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा न्याय का गला घोंट रही है। भ्रष्ट्राचार में कंठ डूबे अन्य राजनैतिक दलों के नेता भाजपा की सदस्यता लेते ही दूध के धुले हो जाते है और जो राजनेता भाजपा की नीतियों का विरोध करता है उसे विरुद्ध ईडी, सीबीआई समेत अन्य एजेंसी फर्जी केस लगाकर उनका जीवन बर्बाद कर रही है।प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद इदरीस, रोहित मिश्र, श्याम सुंदर यादव,राम आसरे पाल समेत अन्य मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!