तमसा नदी सीमा में अवैध निर्माण का मामला पहुंचा एनजीटी दरबार

अंबेडकरनगर।नदी तट के 100 मीटर दायरे में हो रहे अथवा किए जा रहे अंधाधुंध अवैध निर्माण का मामला एनजीटी दिल्ली पहुंच गया है। अकबरपुर निवासी सुयश मिश्र ने एनजीटी में अपील दायर कर अवैध निर्माण हटाने की मांग की है। मामला अकबरपुर और जलालपुर तमसा नदी का है। विदित हो कि माननीय सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने नदी धारा से 100 मीटर दायरे में किसी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दिया था।इसके वावजूद बेरोक टोक प्रशासन की सह पर अवैध निर्माण का सिलसिला निर्बाध रूप से जारी है।दो वर्ष पहले जलालपुर निवासी केशव प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी गई शिकायत पर अकबरपुर और जलालपुर तमसा नदी के 100 मीटर दायरे में निर्मित घरों को चिन्हित किया गया था किंतु अवैध निर्माण हटाने से पहले इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अकबरपुर निवासी सुयश मिश्र ने मुख्यमंत्री पोर्टलए जिलाधिकारीए संपूर्ण समाधान दिवस आदि में शिकायत दर्ज कर करा कर शहजादपुर और अकबरपुर के बीच बह रही पौराणिक नदी तमसा के 100 मीटर दायरे में बने अवैध निर्माण को हटाने की मांग की थी।इसमें पोस्टमार्टम हाउस रोड पर बने स्वप्निल होटल आदि प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने इसकी जांच नगर पालिका को दी थी। नगरपालिका ने पुलिस की मदद से सड़क के किनारे खड़े कुछ वाहनों को हटा दिया किंतु इन अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कार्यवाही से गुरेज किया। सुयश मिश्र ने बताया कि उक्त के मुद्दों को लेकर एन जी टी में एक वाद दायर किया जा रहा है।