डॉक्टरों की लापरवाही से हुई महिला की मौत

-
नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
-
डॉक्टरों की लापरवाही से हुई महिला की मौत
-
आपको बताते चले कि जनपद मऊ में पथरी के ऑपरेशन में दो बार चीरा गया पेट, महिला की हुई मौत
मऊ जनपद के दक्षिण टोला थाना अंतर्गत मैक्स हॉस्पिटल बाईपास रोड मिर्जाहादीपुरा मऊ की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई इसके बाद परिवार वालों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया । वही शव को सड़क पर रखकर मैक्स हॉस्पिटल के ठीक सामने उनके कृत्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन हुआ है इसके बाद मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को समझा कर मामला शांत करा दिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच में जुटी है ।
आपको बता दें कि मैक्स हॉस्पिटल में एक महिला का पथरी का ऑपरेशन होना था जिसमें डॉक्टरों के द्वारा महिला के पेट को दो बार चीरा गया । वहीं महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने आनन फानन में दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी जिसके बाद परिवार वालों ने शव को कब्जे में लेकर मैक्स हॉस्पिटल के सामने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही बताया जाए मैक्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई है । फिलहाल मृतिका के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पथरी के ऑपरेशन में दो बार पेट को चीरा गया है और जब हालत गंभीर हुई तो दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया जहां हमारी बहन की मौत हो गई है साथ ही कहा कि मैक्स हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही के कारण हमारी बहन की मौत हुई है इसलिए हम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।