Ayodhya

डीजल की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख

गोविंदसाहब,अंबेडकरनगर। रफीगंज बाजार में डीजल की दुकान पर लगी आग लाखों का नुकसान। आपको बताते चलें कि कटका क्षेत्र के अंतर्गत रफीगंज बाजार में रामजस यादव के पास लाइसेंसी डीजल की दुकान है जिसमें प्रकाश का पर्व दीपावली के दिन वृहस्पतिवार को लगभग शाम को 7ः30 बजे आग लग गई बताया जा रहा है कि मोमबत्ती जलाई गई थी उसी से डीजल निकालने वाली पाइप में आग लगी और थोड़ी ही देर में पूरे ड्रम में आग लग गई जिसमें पूरा तेल जलने लगा। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कटका थानाध्यक्ष विवेक वर्मा अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने में बड़ी सक्रियता से कार्य करना प्रारंभ किया और आग बुझाने में भी कामयाब रही क्योंकि की आग अपना भयंकर रूप ले चुकी थी फायर ब्रिगेड की टीम सक्रियता से आग पर काबू पा लिया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम और कटका पुलिस तब तक नहीं गई जब तक की रात में 10ः30 बजे तक पूरी आग बुझ न गई थाना प्रभारी भी क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे की क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो लेकिन बताया जा रहा है कि रामजस यादव का लगभग लाखों रुपया का नुकसान हो गया है जिससे रामजस यादव का परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया है। घटनास्थल पर क्षेत्रीय लेखपाल घनश्याम वर्मा भी पहुंचे चुके थे और बताया कि जो भी आपका नुकसान हुआ है। इसका रिपोर्ट लगाकर शासन को भेज दिया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!