डीएम ने अम्बेडकर महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा, आमजन से की अपील

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अंबेडकर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया गया, उन्होंने मंच, स्टाल, झूले, सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई के सम्बन्ध में जायजा लिया गया तथा महोत्सव के तैयारी के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जनपद में हवाई पट्टी पर 28 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 27, 28 व 29 सितंबर 2023 को आयोजित किया जा रहा। जिसके अंतर्गत प्रदेश और देश के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।
दिनांक 27 सितंबर को कैलाश खेर बालीबुड पार्श्व गायक का कार्यक्रम किया जा रहा है साथ ही साथ स्कूली छात्र व छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा।
दिनांक 27 सितंबर को माधव बैंड द्वारा प्रस्तुती किया जाएगा। दिनांक 28 सितंबर को बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर शबाब सबरी का कार्यक्रम किया जा रहा है तथा कवि सम्मेलन टीम विनीत चौहान (अलवर), शशिकांत यादव (देवाश), कमलेश राजहंस (सोनभद्र), अमन अक्षर (इंदौर), पंकज पलाश (शाजापुर), सुनील व्यास (मुम्बई), निधि गुप्ता कशिश (जबलपुर), सौरभ जायसवाल (लखनऊ), अभय निर्भीक संयोजक (अम्बेडकरनगर) द्वारा किया जाएगा।
29 सितंबर को शाम 4 बजे से अंतर्राष्ट्रीय बाँसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर का एकल बांसुरी वादन होगा और साथ ही साथ दिनांक 29 सितंबर को ही भोजपुरी नाईट गायक पवन सिंह तथा बालीबुड नाईट सिंगर सोनाली ठाकुर का कार्यक्रम किया जा रहा है। महोत्सव के अवसर पर प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम का समापन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में किया जाएगा।
जनपद वासियों से अपील है कि जिले के विकास महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभाग करें, जिससे आयोजित होने वाले वॉलीबुड कार्यक्रम, भोजपुरी कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, स्थानीय कलाकारों तथा बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देख सकें तथा लगने वाले स्टालों का अवलोकन कर सकें। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला विकास अधिकारी, सीओ सिटी अकबरपुर, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर तथा अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।