Ayodhya

ट्रक खरीदवाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी पर मुकदमा,पुलिस की जांच शुरू

  • ट्रक खरीदवाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी पर मुकदमा,पुलिस की जांच शुरू

जलालपुर,अंबेडकरनगर। ट्रक खरीदवाने के नाम पर 14 लाख रुपये वसूलकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के रुकुनपुर कासिमपुर गांव का है। उक्त गांव निवासी संतोष कुमार ने अपने पूर्व परिचित नरेंद्र प्रताप गौड़ निवासी सुरहुरपुर थाना मालीपुर को बिहार में ट्रक की मरम्मत हेतु छह लाख रुपए दिए थे तथा बनवाकर ट्रक ले आने के पश्चात 18 लाख रुपए में उसे ही बेचने का सौदा तय किया था। सौदा तय होने के पश्चात संतोष कुमार द्वारा पुनः 8 लाख रूपये यूनियन बैंक के माध्यम से महिंद्रा फाइनेंस को ट्रांसफर किया गया जिसके एवज में उसे आरोपी द्वारा दो चेक भी दिए गए। इस बीच ट्रक को नो ड्यूज मिल जाने के बाद जब आरोपी द्वारा ट्रक को बेचने में हीला हवाली की जाने लगी तो पीड़ित संतोष कुमार द्वारा कई बार पंचायत करने के पश्चात आरोपी द्वारा रुपए वापस लेने का समझौता किया गया तथा आरोपी द्वारा 7 लाख 53 हजार रूपये वापस भी कर दिया गया। अब आरोपी पीड़ित के शेष रुपए वापस नहीं दे रहा है तथा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपियों की धमकी हेतु चिंतित पीड़ित द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देखकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई गई है। पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!