Ayodhya
ट्रक की चपेट में आकर घायल बाइक सवार की दर्दनाक मौत
-
ट्रक की चपेट में आकर घायल बाइक सवार की दर्दनाक मौत
अम्बेडकरनगर। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण उसे निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना आलापुर थाना के मकरहीं बाजार में घटित हुई है।सोमवार की शाम को बाइक सवार युवक राजमिस्त्री का काम करके वापस घर जा रहा था इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक नें बाइक सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान सतीराम पुत्र मोतीलाल निवासी शेखपुरा मलपुरा के रूप में की गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।