Ayodhya

ट्यूबवेल का ताला तोड़कर मोटर पंप चोरी का आरोपी सामान के साथ गिरफ्तार, जेल रवाना 

 

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदातों में वांछित चल रहे आरोपी सूरज यादव उर्फ गोलू (26 वर्ष) पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी बहोरापुर, थाना को० टांडा को अकूतपुर से गिरफ्तार कर लिया।    गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सूरज ने कबूल किया कि वह और उसका दोस्त विशाल वर्मा अकूतपुर नहर पुलिया के पास खेतों में लगे मोटर पंप चोरी करने गए थे। सूरज ने बताया कि विशाल की संगत में उसने शराब पीना शुरू किया और खर्च निकालने के लिए दोनों ने चोरी की वारदातें अंजाम देना शुरू किया।आरोपी ने खुलासा किया कि 20 अगस्त की रात उन्होंने पैकोलिया गांव से एक ट्यूबवेल का ताला तोड़कर मोटर पंप चोरी किया था, जिसे राह चलते कबाड़ी को बेचकर 2700 रुपये मिले थे। बरामद नकदी उसी वारदात से बची रकम है। वहीं 22 अगस्त की रात ग्राम भरहा के पंचायत भवन का ताला तोड़कर अंदर से इन्वर्टर बैटरी चोरी करने की बात भी आरोपी ने मानी। पंचायत भवन व स्कूल एक ही गेट से जुड़े हैं।पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के औजार भी बरामद किए हैं।   कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि सूरज यादव को जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके साथी विशाल वर्मा की तलाश जारी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!