टीकमपारा पंचायत भवन का ताला तोड़ इनवर्टर, बैट्री व कम्प्यूटर चोरी

अम्बेडकरनगर। थाना अहिरौली अन्तर्गत टीकमपारा के पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोर इनवर्टर, बैट्री व कम्प्यूटर समेत अन्य उपकरण उठा ले गये। जिसकी कीमत लाखों रूपये बतायी जा रही है। घटना की सूचना द्वारा थाने में दी गयी है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है किन्तु खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत भवन का ताला तोड़कर कई बार चोरी हो चुका है जिसमें उस दौरान थाने को तहरीर भी दी गयी है किन्तु पुलिस द्वारा किसी भी घटना का खुलासा अभी तक नहीं किया गया। 3/4 की रात्रि फिर चोरों ने पंचायत भवन को निशाना बनाया और दरवाजा तोड़कर कम्प्यूटर समेत सभी उपकरण चोर उठा ले गये। बार-बार पंचायत भवन में हो रही चोरियों के मामले प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को भले ही गश्त करने और घटनाओं पर अंकुश लगाने की हिदायत दी जा रही है किन्तु उसका असर अहिरौली पुलिस पर नहीं है। हल्का दरोगा अजय कुमार सरोज और सिपाही पूरी तरह से बेलगाम है जिनके द्वारा रात्रि भ्रमण आदि नहीं किया जा रहा है इसी के चलते चोर अपनी मंशा में कामयाब हो रहे हैं। गत दिवस चोरी की घटना में प्रधान ने थाने में तहरीर दी है किन्तु अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जायेगा और चोरी के सामान भी बरामद होंगे।