टांडा में ताजिया जुलूस के दौरान कर्बला के शहीदों को उलेमाओं ने याद किया

-
टांडा में ताजिया जुलूस के दौरान कर्बला के शहीदों को उलेमाओं ने याद किया
टांडा,अम्बेडकरनगर | या हुसैन या अब्बास की सदाओं के बीच शनिवार को टांडा में जगह जगह ताजिये का जुलूस निकला। अंजुमन के सदस्यों ने इस दौरान जहां नौहाख्वानी व सीनाजनी की, तो वहीं उलेमा ने कर्बला के शहीदों पर प्रकाश डालकर माहौल को भावुक बना दिया। आसोपुर गांव में स्थित शहबाग पहुंचकर ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया इस बीच जुलूस को सकुशल निपटाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
टांडा में मीरानपुरा स्थित राजा के मैदान से 10वीं मोहर्रम का जुलूस निकला। जो मीरानपुरा रौजा ,हयातगंज,मनिहारी टोला,ताज टाकिज होते हुए सलारगढ पहुंचा। उसके बाद अंजुमन के सदस्य नौहाख्वानी व सीनाजनी करते हुए आसोपुर स्थित शहबाग पहुंचे जहां देर शाम ताजियों को सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही । मोहर्रम के जुलूस को सम्पन्न कराने के लिए एडीशनल एसपी संजय राय,एसडीएम सचिन यादव,सीओ संजय तिवारी , कोतवाल टांडा अमित प्रताप सिंह,अलीगंज थाना प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा कम्पनी कमांडर सै शहशांह हुसैन भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे ।