Ayodhya
टांडा नगर पालिका में विशाल रैली के माध्यम आज दस्तक अभियान का शुभारंभ

टांडा (अम्बेडकरनगर) टांडा नगर पालिका में आज दस्तक अभियान का शुभारंभ विशाल रैली के माध्यम से किया गया । रैली को एसडीएम ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया यह रैली नगर पालिका कार्यालय से तहसील होते हुए चिंतौरा चौराहे समेत पूरे नगर में भ्रमण कर नागरिको को जागरूक किया गया । एसडीएम दीपक वर्मा ने बताया कि दस्तक अभियान तीन चरणो में चलेगा आज प्रथम चरण की शुरूआत हुई है कहाकि सभी लोग कूड़ डस्टबिन में डाले साफ सफाई रहने पर मच्छर आदि नही लगते है कहाकि जहां स्वच्छता होती है वहां का वातावरण शुद्ध होता है इस मौके पर उमा शंकर सरोज निशांत पांडे शरदेन्दु सिंह राकेश कुमार गौरव जलील अहमद रामबाबू गुप्ता मोहम्मद अरशद शादाब अहमद मोहम्मद हुसैन मोहम्मद अजीज आदि रहे.