टांडा अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष पद पर शेर बहादुर सिंह ने व महामंत्री पद पर राजेश सिंह ने मारी बाजी

टांडा (अंबेडकरनगर) टांडा अधिवक्ता संघ के वर्ष 2025-26 के चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। अध्यक्ष पद पर शेर बहादुर सिंह ने कड़े मुकाबले में महज दो मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने दिलीप माझी को हराया।
अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में शेर बहादुर सिंह को 33 मत, दिलीप माझी को 31 मत, अजय श्रीवास्तव को 22 मत, इन्द्रेश वर्मा को 12 मत तथा रामनरेश कन्नौजिया को 10 मत प्राप्त हुए।
महामंत्री पद पर राजेश सिंह ने 14 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 60 मत मिले, जबकि पारसनाथ प्रजापति को 43 और रामकुमार को 3 मत प्राप्त हुए।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाहिद और विद्याराम चौहान के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। दोनों को 52-52 मत मिले। इस पद के विजेता का फैसला अब एल्डर्स कमेटी करेगी।चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं कई पदों पर जोरदार मुकाबले की चर्चा अधिवक्ता संघ में दिनभर होती रही।